भोपाल/सिवनी। मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा भूचाल मच गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने सिवनी हवाला लूटकांड में सख्त कार्रवाई करते हुए CSP पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह मामला अब पूरे राज्य में सुर्खियों में है।
डकैती व आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज
थाना लखनवाड़ा में अपराध क्रमांक 473/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज धाराएँ—
• बीएनएस 310(2) — डकैती
• 126(2) — गलत तरीके से रोकना
• 140(3) — अपहरण/अपहरण का प्रयास
• 61(2) — आपराधिक षड्यंत्र
यह कार्रवाई हवाला के धन की लूट से जुड़े उस चर्चित मामले पर हुई है, जिसने सिवनी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।
आईजी प्रमोद वर्मा का नोटिस एक्शन
जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने सिवनी एसपी सुनील मेहता और एएसपी दीपक मिश्रा को शो-कॉज नोटिस थमाया है। आईजी ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से पूछा है कि हवाला कांड में जब्त रकम की पारदर्शी रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं दी गई और वरीय अधिकारियों के साथ संवाद में पारदर्शिता क्यों नहीं रखी गई।
डीजीपी का सख्त संदेश
डीजीपी कैलाश मकवाना ने बयान जारी कर कहा —
> “वर्दी की आड़ में कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कानून की रक्षक है, भक्षक नहीं।”
सूत्रों के मुताबिक, पूरे प्रकरण की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो सिवनी के साथ-साथ कटनी तक फैले हवाला नेटवर्क की कड़ियों को खंगालेगी।
कटनी में भी बढ़ी हलचल
जांच का दायरा अब कटनी तक पहुंचने की चर्चा तेज है। सट्टा और हवाला कारोबार में पहले से नाम जुड़ने वाले कुछ पुलिसकर्मी अब रडार पर हैं। माना जा रहा है कि आईजी वर्मा जल्द ही कटनी में बैठक लेकर जांच की दिशा तय कर सकते हैं।

ShoudAcuraetInquiry
जवाब देंहटाएं