कटनी में सट्टा–हवाला गठजोड़ पर आईजी का शिकंजा — सिवनी पुलिसिया हवाला लूट कांड से उजागर हो रहा कटनी कनेक्शन, आईजी ने एसपी और एएसपी को थमाया नोटिस, कटनी कनेक्शन पर भी बढ़ी जांच की आंच**
कटनी। सिवनी में हुए पुलिसिया हवाला लूट कांड की तपिश अब कटनी तक पहुंच चुकी है। हवाला के पैसों और सट्टा कारोबार के गठजोड़ ने पुलिस तंत्र को हिला दिया है। जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने सोमवार को एक के बाद एक सख्त कदम उठाते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि सट्टा–हवाला नेटवर्क से जुड़े किसी भी अधिकारी या कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा।
चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
जानकारी के अनुसार आईजी ने कार्रवाई करते हुए कटनी जिले के चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से जिले से बाहर ट्रांसफर कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि इन पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर खुफिया निगरानी चल रही थी। शुरुआती गाज चार पर गिरी है, लेकिन कई और नाम राडार पर हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जांच की दिशा सीधे कटनी की ओर मुड़ सकती है।
सिवनी से शुरू, कटनी तक पहुंची जांच
सिवनी जिले के 10 पुलिसकर्मियों पर 3 करोड़ रुपये की हवाला राशि लूटने के आरोपों की जांच जबलपुर एएसपी आयुष गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, एएसपी (क्राइम) जीतेंद्र सिंह को हवाला रैकेट की जड़ तक पहुंचने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच का दायरा अब कटनी के हवाला और सट्टा कारोबारियों तक फैल चुका है।
कटनी के “सट्टा किंग्स” पर निगाह
सूत्रों के मुताबिक कटनी के कई बड़े सट्टा कारोबारी—जो क्रिकेट सट्टे और हवाला के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन करते रहे हैं—अब खुफिया एजेंसियों की निगरानी में हैं। आईजी प्रमोद वर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि इस नेटवर्क में शामिल किसी भी रैंक का अधिकारी या कारोबारी नहीं बचेगा।
सिवनी एसपी और एएसपी पर कार्रवाई
आईजी ने सिवनी एसपी सुनील मेहता और एएसपी दीपक मिश्रा को नोटिस जारी किया है। साथ ही एसपी द्वारा किए गए थाना प्रभारियों के ट्रांसफर आदेशों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इससे संकेत मिलते हैं कि जवाबदेही अब ऊपरी स्तर तक तय की जा रही है।
कटनी बन सकता है अगला एक्शन ज़ोन
जबलपुर रेंज में चल रहे इस सख्त ऑपरेशन के बाद अब माना जा रहा है कि कटनी अगला “एक्शन ज़ोन” बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक आईजी वर्मा ने सिवनी में पूरे दिन जांच की समीक्षा की और अब नजरें कटनी की ओर हैं। सट्टा–हवाला गठजोड़ पर पुलिसिया शिकंजा कसने की पूरी तैयारी हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें