शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

सराफा में फिक्स पॉइंट ड्यूटी के बावजूद टूटी सुरक्षा की रीढ़ — पुलिस की मौजूदगी में चोरों ने खोल दी गश्त की पोल!

सराफा में फिक्स पॉइंट ड्यूटी के बावजूद टूटी सुरक्षा की रीढ़ — पुलिस की मौजूदगी में चोरों ने खोल दी गश्त की पोल!

कटनी। शहर के दिल सराफा बाजार में पुलिस की तथाकथित फिक्स पॉइंट ड्यूटी के बावजूद चोरों ने धावा बोल दिया।

शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात राधे ज्वेलर्स के ताले तोड़कर चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर करारा तमाचा जड़ दिया।

रातभर पहरा देने का दावा करने वाली पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने दुकान में घुसपैठ की — सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध युवक साफ-साफ कैद हैं, जो चोरी की मंशा से दुकान में दाखिल होते दिख रहे हैं।

व्यापारी राधेश्याम राधे के अनुसार, चोरों ने तिजोरी तोड़ने की कोशिश की और लगभग ढाई लाख रुपये की चांदी की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस का हमेशा की तरह वही रटा रटाया बयान घटना सामने आई है कार्यवाही जारी है ।


स्थानीय व्यापारियों ने सवाल उठाया है —

> “जब सराफा बाजार में हर रात पुलिस की फिक्स पॉइंट ड्यूटी रहती है, तो फिर चोरों ने इतनी बड़ी वारदात कैसे अंजाम दे दी?”

व्यापारियों में गुस्सा उबाल पर है। उनका कहना है कि अगर पुलिस की ढिलाई और लीपापोती जारी रही तो सराफा बाजार बंद कर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

थाना प्रभारी राखी पांडेय के निर्देशन में पुलिस जांच का दावा जरूर किया जा रहा है, लेकिन व्यापारी वर्ग इसे “औपचारिकता भर की कार्रवाई” बता रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद तीन चोरों की गिरफ्तारी ही अब इस प्रकरण की असली कसौटी बनेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें