कटनी। शनिवार की शाम प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का हेलीकॉप्टर से आगमन पुलिस लाइन स्थित झिंझरी हेलीपैड पर हुआ। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यपाल श्री पटेल शाम 5:01 बजे हेलीपैड पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
राज्यपाल के स्वागत के लिए विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी तथा शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रशासनिक स्तर पर संभागायुक्त धनंजय सिंह, डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष bjp रामरतन पायल, नगर निगम के पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
राज्यपाल के आगमन के दौरान हेलीपैड परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें