नवागत थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने संभाली कमान — कानून-व्यवस्था और नशामुक्त समाज पर कसा शिकंजा
बाकल। नवागत बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि सोनकर ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपनी सक्रियता और सख्त तेवरों का परिचय देते हुए थाना परिसर में क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सचिवों और गणमान्य नागरिकों की बैठक बुलाई।
बैठक में थाना प्रभारी ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, नशा उन्मूलन, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा तथा आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द्र बनाए रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
थाना प्रभारी सोनकर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा, “पुलिस और जनता के बीच संवाद और सहयोग ही सुरक्षित समाज की सबसे बड़ी ताकत है।”
बैठक में उपस्थित सरपंचों, सचिवों एवं गणमान्य नागरिकों ने थाना प्रभारी को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा जताया और क्षेत्र को अपराध एवं नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ।
मुख्य मुद्दे:
- अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर
- नशा मुक्ति अभियान को गति देने की पहल
- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
- त्योहारों पर शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
बाकल थाना प्रभारी रश्मि सोनकर का सख्त संदेश:
“कानून से ऊपर कोई नहीं — समाज की सुरक्षा ही पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें