अवैध शराब पर ताला पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 62 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
मैहर। पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. चंचल नागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी ताला निरीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
घटना बेला–गोविंदगढ़ मार्ग स्थित तमरा रोड मोड़ की है, जहाँ 28 सितम्बर की देर रात लगभग 11 बजे पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बोरी में बंडल बांधे आता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और जांच की, तो बोरी के अंदर देशी और विदेशी शराब की कार्टून पेटियाँ पाई गईं।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विपुल चौरसिया पिता शिवप्रसाद चौरसिया (37 वर्ष), निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला, जिला मैहर बताया। तलाशी में 06 कार्टून प्रिंस कंपनी की देशी मदिरा (250 पाव) तथा 02 कार्टून गोआ कंपनी की शराब (91 पाव) बरामद हुई — कुल 341 पाव यानी 62 लीटर 389 एमएल, जिसकी अनुमानित कीमत ₹28,420 आंकी गई।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 280/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और न्यायालय अभिरक्षा में उपजेल मैहर भेज दिया।
एसडीओपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा, और किसी भी सूरत में ऐसे कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें