मैहर - अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन ख्याति मिश्रा ने ताला थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ थाना प्रभारी ताला महेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी मिश्रा ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों और केस डायरी का अवलोकन किया तथा थाना प्रभारी को थाने की कार्यप्रणाली में और सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इसके बाद एसडीओपी ने थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा एवं पुलिस बल के साथ क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, ढाबों और संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान मनुहार ढावा में अवैध रूप से डीजल बिक्री करते पाए जाने पर ढावा संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई तथा अवैध डीजल व खाली बैरल जब्त किए गए।
वहीं तृप्ति ढावा में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले तीन युवकों पर BNSS की धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं, नशीले पदार्थों के कारोबारियों और ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया।
एसडीओपी ख्याति मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
कार्यवाही के दौरान उन्होंने भिगौड़ी और मुकुंदपुर क्षेत्र का भी भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें