बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

इमलिया में किराना दुकान में सेंधमारी — दीवार फोड़कर उड़ाया हजारों का सामान, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

इमलिया में किराना दुकान में सेंधमारी — दीवार फोड़कर उड़ाया हजारों का सामान, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नज़र आ रहे हैं। बीती रात ग्राम इमलिया में अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान की दीवार में सेंध लगाकर हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। चोरी की यह वारदात पुलिस की रात्रि गश्त और कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।

जानकारी के अनुसार यह घटना इमलिया निवासी आकाश चौधरी पिता मोहन चौधरी की दुकान पर हुई है, जो सरकारी स्कूल के सामने सड़क किनारे स्थित है। देर रात चोरों ने दुकान की दीवार में सुराख किया और भीतर घुसकर किराना सामग्री, नकदी व अन्य सामान पार कर फरार हो गए।

सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुँचा तो दीवार टूटी हुई और पूरा सामान बिखरा पड़ा मिला। यह देख वह सन्न रह गया। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की, लेकिन ग्रामीणों में पुलिस की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “इमलिया और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, पर पुलिस सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति में व्यस्त है।" ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में गश्त नहीं बढ़ाई गई और चोरों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएँगे।

कटनी के ग्रामीण इलाकों में बढ़ते अपराध अब पुलिस के लिए चुनौती बन चुके हैं। सवाल यही है — कब तक यूँ ही चोर दीवारें फोड़ते रहेंगे और पुलिस गश्त करती रह जाएगी?


1 टिप्पणी: