सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

ढाई माह पूर्व हत्या के प्रयास के फरार आरोपी गिरफ्तार, बाजार में निकाला गया जुलूस

कटनी। करीब ढाई माह पूर्व ग्राम नीमखेड़ा में हुए हत्या के प्रयास मामले के फरार आरोपियों को बहोरीबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का बाजार में पैदल जुलूस निकाला गया, जिससे इलाके में चर्चा बनी रही।

जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई 2025 को नीमखेड़ा निवासी विजय जायसवाल (49) का विवाद अभिलाष सोनी से हुआ था। विवाद के बाद अभिलाष ने अपने साथी भागचंद जायसवाल के साथ मिलकर डंडे और रॉड से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल विजय की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार थे, जिन्हें अब पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने विजय जायसवाल पर हमला करने की बात कबूल की है। गिरफ्तारी के बाद पूरे कस्बे में पुलिस की मौजूदगी के बीच आरोपियों को पैदल घुमाया गया, जिससे लोगों में सनसनी का माहौल रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें