मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

लगातार वायरल हो रहे अपराध के वीडियो से कटनी पुलिस की किरकिरी — कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता

कटनी। जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस की कार्यशैली पर सवालों की बौछार थमने का नाम नहीं ले रही। कभी हत्या, कभी मारपीट, तो कभी जुआ फड़ और सट्टे ,अवैध शराब बिक्री के वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, लेकिन पुलिस के जिम्मेदार सिर्फ औपचारिकता पूरी करने जुटे रहते हैं।


आज फिर एक जुआ फड़ का वीडियो वायरल कैमोर थाना क्षेत्र के गूढ़ गढ़ोहा का बताया जा रहा है वही शहर के कई इलाकों में खुलेआम चल रहे जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियों के वीडियो सोशल मीडिया पर आएदिन छाए हुए रहते  हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि अवैध गतिविधियां पुलिस की नाक के नीचे फल-फूल रही हैं।

जनता अब पूछ रही है कि जब हर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहा है तो फिर पुलिस को दिख क्यों नहीं रहा? लगातार हो रही लापरवाही ने कटनी पुलिस की साख पर गहरा असर डाला है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर इसी तरह पुलिस का रवैया ढीला रहा तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे और जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी।

अब सवाल यह है कि — आखिर कटनी पुलिस और कितनी किरकिरी करवाएगी, और कब होगा वास्तव में कानून का राज?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें