कटनी ब्रेकिंग — जबलपुर आईजी ने चार पुलिसकर्मियों को किया जिले से बाहर, अवैध गतिविधियों पर सख्ती
कटनी। सिवनी हवाला कांड की गूंज के बीच अब कटनी पुलिस महकमे में भी हलचल तेज़ हो गई है। जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने कार्रवाई करते हुए कटनी जिले के चार पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर स्थानांतरित कर दिया है। तबादला सूची में रविन्द्र दुबे, राजेन्द्र उर्फ अंकित ऊइके, शिव पटेल और प्रशांत विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं।
आईजी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, तबादले की सूची में चार नाम शामिल हैं —
1️⃣ रविन्द्र दुबे (आरक्षक क्रमांक 121), जिन्हें छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ किया गया है।
2️⃣ शिव पटेल (आरक्षक क्रमांक 580), को सिवनी जिले भेजा गया है।
3️⃣ राजेन्द्र उर्फ अंकित उइके (आरक्षक क्रमांक 72), का तबादला नरसिंहपुर जिले में किया गया है।
4️⃣ प्रशांत विश्वकर्मा (कार्य. प्रा. आर.), को पांढुर्णा (जिला छिंदवाड़ा) भेजा गया है।
आईजी कार्यालय से जारी आदेश में संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से जिले से बाहर पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि यह कदम पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने की संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है।
हाल ही में सिवनी जिले में सामने आए हवाला कांड के बाद जबलपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों में कड़ी निगरानी और आंतरिक समीक्षा प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि यह तबादले उसी सख्ती का हिस्सा हैं।
वहीं, सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कटनी जिले के कुछ और पुलिस कर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल में पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें