रविवार, 12 अक्टूबर 2025

कटनी में दिखी संघ की अनुशासन की ताकत — उत्साह और जोश से निकला आरएसएस का विशाल पथ संचलन, फॉरेस्टर ग्राउंड में हुआ भव्य समापन

कटनी में दिखी संघ की अनुशासन की ताकत — उत्साह और जोश से निकला आरएसएस का विशाल पथ संचलन, फॉरेस्टर ग्राउंड में हुआ भव्य समापन

कटनी। विजयादशमी पर्व के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुशासन, संगठन और राष्ट्रभक्ति का अभूतपूर्व नजारा पूरे कटनी शहर में देखने को मिला। हजारों स्वयंसेवकों की संगठित पंक्तियां जब कदमताल करते हुए सड़कों से गुज़रीं, तो माहौल “भारत माता की जय” के जयघोष से गूंज उठा।

शताब्दी वर्ष समारोह के तहत निकाले गए इस विशाल पथ संचलन का समापन फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में आयोजित बौद्धिक सत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संगठन के विस्तार, राष्ट्रनिर्माण में संघ की भूमिका और युवा शक्ति की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला।

सूत्रों के अनुसार 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जिले के 136 स्थानों पर विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इनमें अब तक 85 स्थानों पर आयोजन सम्पन्न हो चुके हैं, जिनमें करीब 2500 से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए। वहीं इस वर्ष हजारो की संख्या में नए गणवेशधारी स्वयंसेवक भी संगठन से जुड़े हैं — जो कटनी जिले में संघ के बढ़ते प्रभाव की तस्वीर पेश करते हैं।


रविवार को निकले पथ संचलन में नगर के तीन स्थानों से स्वयंसेवक एकत्रित हुए और मिशन चौक पहुंचकर एकजुट प्रदर्शन किया। वहां से प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलूस फॉरेस्टर ग्राउंड पहुंचा, जहां राष्ट्रध्वज वंदन और बौद्धिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।

शहर के लोगों ने सड़कों के किनारे खड़े होकर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। कई जगहों पर पुष्पवर्षा कर लोगों ने आरएसएस के अनुशासन और एकता के इस प्रदर्शन का स्वागत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें