रविवार, 12 अक्टूबर 2025

गायत्री नगर का युवक रहस्यमय ढंग से लापता — परिजनों ने जताई गहरी चिंता, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

गायत्री नगर का युवक रहस्यमय ढंग से लापता — परिजनों ने जताई गहरी चिंता, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

कटनी। शहर के गायत्री नगर निवासी सतीश श्रीवास उर्फ रंजीत श्रीवास बीते 9 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 6 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चले गए। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहाँ तलाश की, मगर उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।

परिजनों ने बताया कि सतीश श्रीवास का रंग गेहुआ है और उनके हाथ पर "मां" लिखा हुआ है, जो पहचान का विशेष निशान है। अचानक गुमशुदगी से परिवारजन बेहद परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

गायत्री नगर क्षेत्र में युवक की तलाश जारी है, वहीं परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी सतीश श्रीवास के संबंध में कोई जानकारी मिले तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें —

📞 संपर्क करें:
गुड्डू श्रीवास – 9826948626
संतोष श्रीवास – 9926782180

सूचना के अनुसार, गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है और पुलिस ने भी युवक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

परिजनों ने भावुक अपील की है —

“हमारे सतीश को सुरक्षित घर वापस लाने में जो भी मदद कर सकता है, कृपया सूचना दे।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें