सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

रात की सैर बनी आखिरी सफर — खेत में मिला शव, हत्या की आशंका से गांव में फैली सनसनी

कटनी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिलौड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम अतरसुमा में शनिवार सुबह एक प्रौढ़ का शव खेत के पास पेड़ के नीचे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मुकेश पिता मचलेश्वर चनपुरिया निवासी अतरसुमा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश चनपुरिया शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे भोजन करने के बाद घर से टहलने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। शनिवार सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने खेत के पास आम के पेड़ के नीचे उनका शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी और सिलौड़ी चौकी पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के पैर की उंगलियों में चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि उनकी हत्या की गई हो। वहीं परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें