रविवार, 5 अक्टूबर 2025

स्लीमनाबाद में चाकूबाजी कांड — दो आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग भी निकले शामिल

कटनी। स्लीमनाबाद क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया था। मामूली विवाद के बाद हुई इस हिंसक झड़प में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे बाद में जबलपुर रेफर करना पड़ा। अब मामले में दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीन नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।

घटना 2 अक्टूबर की रात करीब सवा 10 बजे की है। ग्राम मोहानिया निवासी रविंद्र यादव (19) अपने रिश्ते के भाई सोहित यादव और सिकंदर यादव के साथ स्लीमनाबाद तिराहे पर खड़ा था। इस दौरान कृष्णकांत यादव का फोन आया कि झगड़ा हो गया है, तुरंत बहोरीबंद मोड़ के पास पहुंचो। तीनों जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कृष्णकांत कुछ लोगों से उलझा हुआ है।


इसी बीच बुल्ला कोल, तुषार कोल और उनके साथी गाली-गलौज करते हुए अचानक हमला बोल देते हैं।
बुल्ला कोल ने चाकू से वार किया, जो सिकंदर यादव के पेट में जा लगा। बीच-बचाव करने पहुंचे रविंद्र और सोहित पर भी लाठी और मुक्कों से हमला किया गया, जिससे दोनों को सिर और छाती में चोटें आईं।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल सिकंदर को 108 एम्बुलेंस की मदद से स्लीमनाबाद अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से उसकी हालत नाजुक होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया।

इस पूरे मामले में पुलिस ने सचिन कोल (21) और मनीष कोल (19) को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपी मोहदापुरा मोहल्ला, स्लीमनाबाद के निवासी हैं।
पूछताछ में दोनों ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल की और उनके कब्जे से चाकू बरामद किया गया।
तीन अन्य नाबालिग भी इस घटना में शामिल पाए गए, जिन्हें किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।

मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्लीमनाबाद में आए दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाएँ अब आम जन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। इलाके में लगातार ऐसे मामलों से जनमानस में असुरक्षा और भय का माहौल है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें