कटनी। जिले में अपराधों का ग्राफ दिन व दिन बेकाबू होता जा रहा है। दिनदहाड़े लूट, चोरी और अब लगातार बढ़ती चाकूबाजी की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालात ऐसे हैं कि आम आदमी अब घर से निकलने में भी डरने लगा हैं।
जब से पुलिस कप्तान अभिनय विश्वकर्मा ने जिले की कमान संभाली है, तब से अपराधों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। अधीनस्थ अधिकारी केवल प्रेस विज्ञप्तियों तक सिमटकर रह गए हैं, जबकि अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। कप्तान की निष्क्रियता और अधीनस्थों की सुस्ती ने जिले को अपराध की दलदल में धकेल दिया है।
शनिवार की आधी रात माधव नगर थाना क्षेत्र के रॉबर्ट लाइन इलाके में फिर एक निर्मम हत्या ने शहर को दहला दिया। मामूली कहा-सुनी में तीन बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात रात करीब साढ़े 12 बजे की है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
मृतक की पहचान गागा उर्फ गगन (25) पिता कालू राम बजाज, निवासी रॉबर्ट लाइन के रूप में हुई। हमले के बाद लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।
माधव नगर पुलिस के अनुसार, पुलिस ने संदिग्ध तीन हमलावरों — अभय दुबे (24), साहिल वाधवानी (21) और आशीष उर्फ भूरा उर्फ प्रेम तिवारी — को हिरासत में ले लिया है। इनमें से एक आरोपी निगरानीशुदा बदमाश है जो पूर्व में भी जघन्य अपराधों में शामिल रह चुका है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी प्रतिमा विसर्जन देखने माधव नगर आए थे, जहां किसी बात पर गगन से कहा-सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि तीनों ने गगन पर चाकू से लगातार वार कर दिए। कमर के नीचे लगे गहरे घाव से अधिक रक्तस्राव हुआ और गगन की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, जबकि आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
कटनी में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल — निगरानीशुदा बदमाश खुलेआम घूम रहे, पुलिस सिर्फ बयानबाजी में सक्रिय।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें