फोर्ड कंपनी की लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार , बड़वारा पुलिस ने की कार्यवाही
कटनी। अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फोर्ड कंपनी की लग्जरी इंडीवर कार (MP21CA0021) से भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण —
बड़वारा पुलिस लगातार अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सक्रिय थी। इसी दौरान दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की फोर्ड इंडीवर कार में अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए प्रआर पवनराज की टीम ने ग्राम पथवारी रेल्वे अंडरब्रिज के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 19 पेटी देशी शराब (09 पेटी देशी प्लेन व 10 पेटी लाल मसाला) कुल 950 पाव यानी लगभग 171 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब ₹95,000/- आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से वाहन चालक रवि सिंह पिता स्व. अजीत सिंह (48 वर्ष), निवासी बंगला खितौली थाना बरही तथा उसके साथी आनंद राम उर्फ सोनी कुशवाहा पिता सुदर्शन कुशवाहा (46 वर्ष), निवासी ग्राम ऊटिन टोला हदरहटा थाना बरही को गिरफ्तार किया।
परिवहन में प्रयुक्त लग्जरी कार (कीमत लगभग ₹10 लाख) को भी जप्त किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया है।
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. कृष्ण कुमार पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रआर पवनराज, प्रआर वीरेन्द्र चढ़ार, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर. संतोष यादव, आर. शिवप्रकाश तिवारी, आर. बृजलाल प्रजापति एवं आर. रवि कुमार कोरी की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें