सराफा बाजार में ताला टूटने के बाद अब यहाँ से लाखों का माल लेकर भागे चोरों ने की फायरिंग — स्लीमनाबाद के तेवरी में ज्वेलर्स शॉप पर बड़ी वारदात, दिवाली से पहले व्यापारियों में दहशत!
कटनी। दिवाली के पूर्व कटनी जिले में अपराधियों ने पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेवरी गांव में देर रात भाव्या ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी और हवाई फायरिंग की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाश भाव्या ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोर करीब 8 किलो चांदी, डेढ़ तोला सोना और 20 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए।
जब दुकान संचालक के बेटे और आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो भागते हुए बदमाशों ने ग्रामीणों पर हवाई फायर कर दहशत फैला दी। फायरिंग की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है।हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल से महज कुछ कदमों की दूरी पर 112 पुलिस वाहन खड़ी थी, लेकिन लोगों की आवाज लगाने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने न तो पीछा किया और न ही तत्काल कोई कार्रवाई की।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कहा कि दिवाली जैसे पर्व के ठीक पहले सराफा बाजार में ताला टूटना फिर अब यह वारदात पूरे व्यापारिक समुदाय के लिए चिंता का विषय है। व्यापारियों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त नाम मात्र की रह गई है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
लोगों ने कटनी पुलिस से मांग की है कि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और 112 व्यवस्था को जवाबदेह बनाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें