गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025

कटनी में दर्दनाक हादसा — नो-एंट्री के बावजूद ट्रक ने कुचला सफाई कर्मचारी, सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

कटनी। शहर में नो-एंट्री नियमों की अनदेखी ने एक बार फिर एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। शुक्रवार सुबह माधव नगर क्षेत्र के कुंदन दास स्कूल के पास नगर निगम के सफाई कर्मी की एक ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब शहर में नो-एंट्री का समय चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, नगर निगम का सफाई कर्मी अशोक बिरहा (55 वर्ष), निवासी नारायण शाह वार्ड, साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था। उसी दौरान ट्रक क्रमांक एमएच 49 बीजेड 0732, जो नो-एंट्री के बावजूद शहर के भीतर घुस आया था, ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अशोक को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया, और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

सूचना मिलने पर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट, राजा जगबानी, तुलाराम गोटिया, टोनी आहूजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। पार्षद मिथलेश जैन ने नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्ता को मौके पर बुलाकर मृतक के अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता की व्यवस्था करवाई। साथ ही उन्होंने मांग की कि परिवार को अनुग्रह राशि दी जाए और एक सदस्य को निगम में रोजगार दिया जाए।

मिथलेश जैन ने थाना माधव नगर के नगर निरीक्षक से यह भी मांग की कि न केवल ट्रक चालक पर कठोर कार्रवाई हो, बल्कि उन यातायात कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाए जिन्होंने नो-एंट्री के दौरान ट्रक को अंदर प्रवेश करने दिया।

घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दर्दनाक हादसे के कारण क्षेत्र में घंटों तक यातायात बाधित रहा और लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए।

1 टिप्पणी: