बाकल पुलिस का एक्शन मोड — थाना प्रभारी रश्मि सोनकर दलबल के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकलीं
असामाजिक तत्वों को दी सख्त चेतावनी, आम नागरिकों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
कटनी। जिले के बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि सोनकर गुरुवार को दलबल सहित क्षेत्र भ्रमण पर निकलीं। भ्रमण के दौरान उन्होंने कस्बे के मुख्य बाजार, बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में पहुंचकर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लिया।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा-निर्देशन में की गई।
थाना प्रभारी ने भ्रमण के दौरान असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारों के अवसर पर सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि “पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है।” उन्होंने नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
इस मौके पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और जनसंपर्क पर विशेष ध्यान दिया। बाकल पुलिस के इस सक्रिय भ्रमण से क्षेत्र में विश्वास और और सुरक्षा का माहौल बना।
स्थानीय नागरिकों ने बाकल पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि “थाना प्रभारी रश्मि सोनकर के नेतृत्व में पुलिस पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें