बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

एक बार फिर झिंझरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता — अवैध शराब की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मदिरा जप्त

एक बार फिर झिंझरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता — अवैध शराब की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मदिरा जप्त

कटनी। नशा मुक्ति अभियान के तहत झिंझरी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में देशी मदिरा और एक ई-रिक्शा जप्त किया है।

घटना का विवरण

दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को क्षेत्र भ्रमण और पेट्रोलिंग के दौरान झिंझरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सफेद-नीले रंग के ई-रिक्शा में शराब लेकर जबलपुर की ओर से कटनी आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमकुही मोड़ के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका।

वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तरुण चौधरी पिता लाला चौधरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी उडिया मोहल्ला, थाना एनकेजे, जिला कटनी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखी तीन प्लास्टिक की बोरियों से कुल 355 पाव देशी मसाला शराब (63.9 बल्क लीटर) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹35,500 बताई गई है।

साथ ही महिंद्रा कंपनी का सफेद-नीला ई-रिक्शा (MP21 ZG 5803) जिसकी कीमत लगभग ₹4 लाख रुपये है, जप्त किया गया। कुल जब्ती की कीमत ₹4,35,500 आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश दुबे के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शशि भूषण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी, पंकज त्रिपाठी, ब्रज भूषण तिवारी, आरक्षक अजय सिंह, चंद्रकमल पांडेय एवं सै. अक्षय पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं: