कटनी: दिवाली के दिन बीच बाजार भिड़े दो सांड — मची अफरा-तफरी, गरीब दुकानदारों को हुआ नुकसान फीकी पड़ी दीवाली !
कटनी। शहर के मुख्य बाजार में दिवाली के दिन उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो सांड आपस में भिड़ गए। बीच बाजार सांडों की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, वहीं सड़क किनारे लगी कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। गरीब दुकानदारों का सामान बिखर गया और कई ठेले पलट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 15 मिनट तक यह “महासंग्राम” चलता रहा। मौके पर किसी ने प्रशासन को सूचना दी, लेकिन तब तक सांडों ने पूरे बाजार को अस्त-व्यस्त कर दिया।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों से पशुओं को हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके लिए “हांका गैंग” भी बनाई गई थी, मगर कटनी में इन आदेशों का असर कहीं दिखाई नहीं देता।
लोगों का कहना है कि कटनी शायद प्रदेश का इकलौता शहर है जहाँ सीएम और पीएम के आदेश केवल कागज़ों तक सीमित हैं। दिवाली जैसे पर्व पर ऐसी घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें