जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम नहीं — मिशन चौक में चाकूबाजी से फिर दहला शहर, एक ही परिवार के पांच लोग घायल
कटनी। जिले में अपराधों पर लगाम कसने के तमाम प्रयास लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। शहर में आए दिन चाकूबाजी, गोलीबारी और मारपीट जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर वारदातें अंजाम देने से भी नहीं डरते।
रविवार शाम ढलते ही कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन चौक के पास हुए खूनी संघर्ष ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, ईश्वरीपुरा वार्ड में रहने वाले दानिश रजा अपने भाइयों और बड़े पिताजी के साथ घर के बाहर खड़े थे। तभी लगभग 10 से 15 युवक — आसिफ खान, काशिफ खान, शहजान खान सहित अन्य — चाकू, तलवार और कट्टा लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।
हमले में दानिश रजा के सिर और पेट पर चाकू से वार किया गया, जबकि उनके चाचा शकील अहमद कुरैशी, जीशान कुरैशी, तौफीक कुरैशी और आशाक कुरैशी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
दानिश राजा ने बताया कि इस वारदात से पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण आरोपी दोबारा हमलावर हो गए।
घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल — अपराधियों के हौसले बुलंद, जनता में असंतोष
लगातार हो रही घटनाओं से शहर में दहशत का माहौल है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
रीठी थाने से हाल ही में हटाई गई निरीक्षक को कोतवाली जैसे संवेदनशील थाने की कमान सौंपे जाने को लेकर भी चर्चा तेज है। लोगों का मानना है कि कोतवाली जैसे व्यस्त क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाना एक बड़ी चुनौती होगी।
शहरवासियों के मन में अब यह सवाल उठ रहा है कि —
◆क्या जिला पुलिस अपराध नियंत्रण में नाकाम हो रही है?
◆या फिर अपराधियों के सामने कानून का डर ही खत्म हो गया है?
फिलहाल, लगातार बढ़ते अपराधों और पुलिस की निष्क्रियता पर आमजन में नाराजगी साफ दिखाई दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें