24 घंटे के अंदर निवार चौकी ने बरामद की नाबालिग अपहृता , परिजनों को किया सुपुर्द — ऑपरेशन मुस्कान के तहत की कार्यवाही
कटनी। जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। माधवनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। यह कार्रवाई एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर की रात लगभग 9:30 बजे प्रार्थी बृजनंदन पटेल ने चौकी निवार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी भतीजी (उम्र 17 वर्ष 11 माह) शाम करीब 5:40 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। रिपोर्ट पर चौकी निवार पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 121/25 एवं अपराध क्रमांक 852/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सउनि अंजनी मिश्रा ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की। लगातार खोजबीन के बाद 9 अक्टूबर को नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह जबलपुर के लालमाटी क्षेत्र में अपनी बुआ के घर जाना चाहती थी, लेकिन माता-पिता ने मना कर दिया था। इस कारण वह बिना बताए घर से निकल गई थी। पिपरौध तक पहुंचने के बाद साधन न मिलने पर उसने अपने बड़े पिता को फोन कर बुलवाया और घर लौट आई।
कटनी पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी ताकि हर लापता बच्चे को जल्द से जल्द उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें