सोमवार, 1 सितंबर 2025

CM-DM के आदेश बेअसर, आवारा पशुओं पर नकेल कसने में नाकाम निगम , आवारा पशुओं से त्रस्त जागृति कॉलोनीवासी, सिर्फ कागज़ों तक सिमटी कार्रवाई

कटनी। मुख्यमंत्री और कलेक्टर के आदेशों के बावजूद शहर की सड़कों से आवारा पशुओं का आतंक खत्म नहीं हुआ है। हालात यह हैं कि जागृति कॉलोनी समेत कई इलाकों में आवारा मवेशी रात-दिन सड़कों पर घूमते रहते हैं और आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।

जागृति कॉलोनी के रहवासियों ने नगर निगम आयुक्त को सामूहिक शिकायत पत्र सौंपते हुए आवारा पशुओं व उनके मालिकों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

निवासियों का कहना है कि ये मवेशी न केवल सड़क पर बैठकर जाम की स्थिति बनाते हैं, बल्कि राहगीरों, वाहन चालकों और बच्चों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। कई लोग इनके कारण चोटिल हो चुके हैं। साथ ही, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुँचाना, पौधों और सब्जियों को नष्ट करना अब आम हो गया है।

विजय दुबे, अमित दुबे, अनिल कुमार सहित अन्य कॉलोनीवासियों ने बताया कि सुबह-शाम बच्चों को स्कूल ले जाते वक्त भारी दिक़्क़त होती है। कॉलोनी में गंदगी और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहले ही आवारा पशुओं को व्यवस्थित कर सड़क से हटाने के निर्देश दिए थे। आदेशों के बाद कटनी कलेक्टर ने भी पशु मालिकों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। लेकिन नतीजा सिफ़र रहा। नगर निगम और प्रशासन की कार्यवाही सिर्फ़ प्रेस विज्ञप्तियों और कागज़ी आदेशों तक ही सिमटकर रह गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें