रविवार, 31 अगस्त 2025

कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कटनी -: जिले भर में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 21 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 30 हजार रुपये है। इस कार्रवाई में एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी भी जब्त की गई है।

क्या है मामला

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विजयराघवगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 31 अगस्त 2025 को थाना विजयराघवगढ़ पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग स्कूटर से अवैध रूप से गांजा ले जा रहे हैं।

पुलिस टीम ने खिरवा नंबर 1 गांव के पास नवीन महानदी पुल पर घेराबंदी की। इस दौरान एक स्कूटर पर सवार दो लोग आते दिखे। पुलिस की गाड़ी देखकर पीछे बैठा व्यक्ति भाग गया, जबकि पुलिस ने दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कुदरत उर्फ गोकल पारधी (उम्र 20) निवासी छिंदिया टोला, बरही बताया और फरार हुए व्यक्ति का नाम रंजन पारधी बताया।

जब कुदरत उर्फ गोकल पारधी के पास मौजूद सामान की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 21 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा और स्कूटी दोनों को जब्त कर लिया है।

आरोपियों पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने कुदरत उर्फ गोकल पारधी और रंजन पारधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी कुदरत उर्फ गोकल पारधी को कोर्ट में पेश किया गया है, जबकि फरार आरोपी रंजन पारधी की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित उनकी टीम की महत्पूर्ण भूमिका रही 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें