शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

पीएम आवास योजना में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, निर्माण में भारी गड़बड़ी – युवा कांग्रेस ने नगर निगम को घेरा, सौंपा शिकायत पत्र

कटनी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव और निर्माण में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने नगर निगम कार्यालय में जोरदार हल्ला बोल किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए नगर निगम आयुक्त को विस्तृत शिकायत पत्र सौंपा और समस्याओं के समाधान के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने आयुक्त को सौंपे पत्र में बताया कि प्रेम नगर वार्ड क्रमांक 18 में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में आज दिनांक तक न तो बिजली-पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और न ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण हुआ है। दो साल पहले ग्रह प्रवेश कराकर गरीब जनता को चाबी तो थमा दी गई, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं। बैंक की किस्त और किराए का दोहरा बोझ गरीबों पर पड़ रहा है।

शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं, पाइप और टाइल्स उखड़ रहे हैं। गुणवत्ताहीन निर्माण की तस्वीरें भी प्रमाण स्वरूप आयुक्त को सौंपी गईं। स्थानीय नागरिकों ने आयुक्त को बताया कि इस विषय पर वे कई बार सांसद, विधायक, महापौर से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दस दिनों के भीतर सभी मकानों में बिजली-पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई और दरारों व अन्य खराबियों की मरम्मत नहीं की गई तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी और जिम्मेदार अधिकारियों को कोर्ट की चौखट तक ले जाया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला, वरिष्ठ पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय, पार्षद विनीत जायसवाल, चोखे भाईजान, कपिल रजक, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष नारायण निषाद, अधिवक्ता सुनील श्रीवास, शशांक गुप्ता गोलू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटिक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और पीड़ित परिवार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें