कटनी। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के भीमराव चौक पानी टंकी के पास बुधवार तड़के हुई वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तीन युवकों ने 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा की चाकुओं से बेरहमी से हत्या कर दी।
मामूली विवाद से खून-खराबा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदित्य और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। गुस्से में आकर तीनों आरोपियों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर आदित्य को लहूलुहान कर दिया। गंभीर चोटों से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इलाके में दहशत
रक्तरंजित सड़क और आदित्य का शव देखकर लोगों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग सहम गए और क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। परिजनों व स्थानीय लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।
पुलिस की टीम जगह जगह दबिश के बाद गुरुवार को दो आरोपी विवेक वंशकार और विशेष वंशकार गिरफ्तार कर लिए गए। परन्तु। अब भी तीसरा आरोपी नितिन बर्मन फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
शहर में गुस्सा और खौफ
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर जान लेना समाज के लिए बेहद खतरनाक है। वहीं, पुलिस की तेजी से हुई कार्रवाई की भी चर्चा हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें