सोमवार, 1 सितंबर 2025

पार्षदों सहित नगर परिषद अध्यक्ष ने किया महानदी घाट का औचक निरीक्षण , स्वच्छता, रोशनी व सुरक्षा पर दिए निर्देश – गणेश विसर्जन की तैयारी तेज

कटनी। गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर नगर परिषद सक्रिय नजर आई है। सोमवार को नगर परिषद विजयराघवगढ़ अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुबे , सीएमओ सहित पार्षद पंडित रमाकांत तिवारी, पार्षद सरोज साहबलाल चौधरी व परिषद कर्मचारी महानदी घाट पहुँचे और व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान घाट की सफाई, रोशनी, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। नगर परिषद अध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा व स्वच्छता में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं। सीएमओ ने कर्मचारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी।

नगर परिषद के निरीक्षण के बाद नागरिकों में उम्मीद जगी है कि इस बार गणेश विसर्जन पर महानदी घाट पर बेहतर और व्यवस्थित माहौल देखने को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें