सोमवार, 1 सितंबर 2025

महिला टी आई के पति पर युवतियों से अभद्रता का आरोप , टोयोटा कंपनी की महिला कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार, धमकी और गाली-गलौज का मामला दर्ज, पर गिरफ्तारी नहीं

कटनी। महिला सुरक्षा के नाम पर योजनाएँ और जागरूकता अभियान चलाने वाली पुलिस की छवि उस समय धूमिल हो गई, जब खितौला थाना प्रभारी अर्चना सिंह जाट के पति नरेंद्र सिंह जाट पर दो युवतियों से अभद्रता, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगे।

पीड़ित युवतियाँ झिंझरी स्थित टोयोटा कंपनी की एजेंसी में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि आरोपी ने वहाँ से कार खरीदी थी और इसके बाद वह बार-बार एजेंसी पहुँचकर उनसे अभद्र व्यवहार करने लगा। जब युवतियों ने विरोध किया तो नरेंद्र ने गंदी गालियाँ दीं और गोली मारने की धमकी भी दी।

डरी-सहमी युवतियाँ पहले झिंझरी पुलिस चौकी पहुँचीं, मगर चौकी प्रभारी ने मामला दर्ज करने की बजाय उन्हें टाल दिया। इसके बाद माधवनगर थाना प्रभारी के हस्तक्षेप से मामला दर्ज हो सका। आरोपी के खिलाफ धारा 79, 296, 351(2) BNS के तहत प्रकरण कायम किया गया।

फिर भी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। सोमवार को पीड़ित युवतियाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचीं और लिखित शिकायत सौंपी। चौंकाने वाली बात यह रही कि शिकायत के दौरान आरोपी स्वयं भी एसपी कार्यालय में मौजूद था।

अब सवाल यह है कि जब एफआईआर दर्ज हो चुकी है, तो गिरफ्तारी क्यों नहीं? क्या आरोपी को टी आई का पति होने का फायदा मिल रहा है? अगर किसी वारदात को अंजाम दिया जाता है तो जिम्मेदार कौन होगा..?

1 टिप्पणी:

  1. एक बार Maine Bhi ayabaddhta Karte dekha hai bahut hi गाली-गलौज de rahe the bechare Hyundai karmchariyon ko bahut hi apadra aadami hai yah

    जवाब देंहटाएं