मंगलवार, 2 सितंबर 2025

ट्रैफिक चौराहे पर गड्ढों से जाम और हादसों का खतरा – जिम्मेदार बेपरवाह

शाजापुर। शहर का सबसे व्यस्त ट्रैफिक चौराहा इन दिनों बदहाल हालात में है। बारिश के चलते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे हर रोज़ सैकड़ों वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चौराहा शहर की लाइफ़लाइन है, लेकिन नगर पालिका और जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि यही रास्ता शहर के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का भी रोज़ाना गुजरने वाला मार्ग है, फिर भी इन गड्ढों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।

स्कूली बच्चों और आम नागरिकों की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गई है। गड्ढों में भरे बारिश के पानी से सड़क का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है। गाड़ियां गुजरते समय जब इन गड्ढों से टकराती हैं, तो गंदा पानी उछलकर राहगीरों और बच्चों की ड्रेस खराब कर देता है।

नागरिकों ने नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी लग्जरी गाड़ियों में आराम से निकल जाते हैं, इसलिए उन्हें आम जनता की परेशानी दिखाई ही नहीं देती।

अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और शहर की इस मुख्य सड़क की मरम्मत कर नागरिकों को राहत दिलाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें