कटनी। शहर में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स पर विज्ञापन बैनर अब राहगीरों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। चांडक चौक से बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़क पर कई बैनर कट-फटकर लटक रहे हैं, जो कभी भी नीचे गिरकर किसी बड़ी अनहोनी का कारण बन सकते हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम केवल होर्डिंग्स से होने वाली कमाई पर ध्यान देता है, लेकिन उनकी देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं है। बारिश और हवा के चलते फटे बैनर आए दिन गिरने की कगार पर रहते हैं, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों और बच्चों की जान पर सीधा खतरा मंडरा रहा है।
नागरिकों ने सवाल उठाया है कि क्या लोगों की जान इतनी सस्ती हो गई है कि नगर निगम जीवन से खिलवाड़ करने में भी कोई हिचक नहीं कर रहा। लगातार लटकते बैनरों से शहर की बदसूरती भी बढ़ रही है और हादसे का खतरा भी।
शहरवासी नगर निगम से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इन बैनरों को हटाया जाए और होर्डिंग्स की व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि किसी की जान जोखिम में न पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें