मंगलवार, 2 सितंबर 2025

खबर का असर: कुंभकर्णी नींद से जागा नगर निगम, हटवाए गए लटकते बैनर

कटनी। खबर प्रकाशित होते ही नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया। गुलमोहर गार्डन के सामने लटकते बैनरों को लेकर उठाए गए सवालों के बाद आनन-फानन में निगम कर्मियों को मौके पर भेजकर बैनर हटवा दिए गए।

नगर निगम कटनी में पदस्थ राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित होते ही कर्मचारियों को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया और लटकते बैनरों को हटवा दिया गया है। उन्होंने मीडिया को “आईना” बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि कमियों को उजागर कर जनता के हित में ऐसी खबरें बनती रहनी चाहिए।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती तो लटकते बैनरों से किसी भी राहगीर के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी। खबर का असर साफ दिखा और जिम्मेदार अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाकर खतरे को टाल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें