कटनी/ढीमरखेड़ा। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना क्षेत्र में गुंडा-बदमाशों पर शिकंजा कसने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक अभिषेक चौबे ने मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की परेड कराई।
थाने में बुलाए गए बदमाशों को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई कि यदि वे अपराध करेंगे तो ऐसा प्रकरण दर्ज होगा जिसमें जमानत मिलना मुश्किल हो जाएगा और सीधे जेल जाना पड़ेगा। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आदतों में सुधार नहीं लाया गया तो उनके खिलाफ जिला बदर जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से यह चेकिंग और निगरानी अभियान लगातार जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें