कटनी, 23 सितम्बर। कलेक्टर आशीष तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कुल 206 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इसी दिन जनसुनवाई तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हुई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा व विंकी सिंहमारे उइके सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
तत्काल बनी समग्र आईडी
ग्राम पंचायत देवरी हटाई के राजेश गुप्ता ने समग्र आईडी न बनने की समस्या बताई। कलेक्टर तिवारी ने जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर ही राजेश गुप्ता की नई समग्र आईडी बन गई।
अवैध शराब बिक्री पर होगी कार्रवाई
ग्राम टिकरवारा निवासी सुशील पटेल ने गांव में शाम के समय हो रही अवैध शराब बिक्री की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री अंत्येष्टि सहायता राशि
ग्राम कुम्हरवारा निवासी सुग्रीव चौधरी ने पत्नी की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री अंत्येष्टि सहायता राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
भूमि का पट्टा दिलाने के निर्देश
इंदिरा नगर बालगंगाधर तिलक वार्ड निवासी विजय कुमार अहिरवार ने भूमि पट्टे की मांग रखी। कलेक्टर ने नजूल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
छात्र को मिलेगा टीसी
ग्राम हीरापुर कौड़िया निवासी अनिकेत बड़गैया ने बताया कि के.डी.सी. महाविद्यालय ने फीस जमा होने के बावजूद टीसी देने से इंकार कर दिया है। कलेक्टर ने शासकीय तिलक कॉलेज के प्राचार्य को छात्र की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें