बरही। शहर में शांति भंग करने वाले एवं मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाले चालकों पर बरही पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
मंगलवार 23 सितम्बर 2025 को थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस टीम ने बुलेट क्रमांक MP21 MF 9245 को पकड़ते हुए कार्यवाही की। वाहन चालक द्वारा मोटरसाइकिल से गोली चलने जैसी आवाजें निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था।
पुलिस ने चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए ₹6000 का जुर्माना वसूला और मौके पर ही मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर जब्त कर लिया।
बरही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें