कटनी। संभागायुक्त धनंजय सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने सोमवार को कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के साथ बड़वारा पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीपैड, रूट चार्ट, सभा स्थल और सांदीपनि विद्यालय का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में संभागायुक्त सिंह ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, राष्ट्रीय पोषण अभियान, स्वच्छता ही सेवा और आदि कर्मयोगी अभियान के तहत योजनाबद्ध ढंग से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य कैंप, किशोरियों में पोषण एवं एनीमिया जागरूकता, छात्रावास निरीक्षण पखवाड़ा तथा प्लास्टिक मुक्त अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें