मंगलवार, 16 सितंबर 2025

एमपी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल : 18 आईएएस अफसरों के तबादले , कटनी जिला पंचायत सीईओ का भी तबादला लिस्ट में नाम

भोपाल - मध्यप्रदेश शासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कई जिलों और निगमों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।


2008 बैच के आईएएस विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग में उप सचिव बनाया गया है। वहीं 2009 बैच की आईएएस वंदना वैद्य को मप्र वित्त निगम इंदौर में प्रबंध संचालक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार 2016 बैच के संदीप सिंह नागरे को नरसिंहपुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 2017 बैच के स्वयंक सिंह को अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल बनाया गया है, जबकि 2018 बैच की तपस्या परिहार को आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी पदस्थ किया गया है।


इसके अलावा शिशिर गेमावत (2018) को अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, नेहा जैन (2018) को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, श्यामकुमार (2019) को सीईओ जिला पंचायत उज्जैन, और नमन उपाध्याय (2019) को अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल पदस्थ किया गया है।

सूची में कुल 18 अधिकारियों के पदस्थापन में बदलाव किए गए हैं। सरकार का मानना है कि इन फेरबदल से प्रशासनिक कार्यों में तेजी और पारदर्शिता आएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें