कटनी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कटनी में अंदरूनी जंग खुलकर सामने आ गई है। मोर्चा जिला अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने जिला मंत्री इंद्र मिश्रा को कारण बताओ नोटिस थमाकर संगठन की राजनीति में हलचल मचा दी है।
नोटिस में साफ तौर पर आरोप है कि इंद्र मिश्रा लगातार सोशल मीडिया और निजी माध्यमों से सरकार व संगठन की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, बिना किसी आधिकारिक अनुमति के कानून व्यवस्था से परे जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाने, गाड़ियों को छुड़वाने और फरियादियों के साथ उच्च अधिकारियों तक पहुँचने जैसी गतिविधियों में भी लिप्त पाए गए हैं। संगठन ने ऐसी कार्यशैली को अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है।
मोर्चा अध्यक्ष ने कड़ी चेतावनी दी है कि इस तरह के कृत्य न केवल पार्टी की साख को चोट पहुँचा रहे हैं बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच नकारात्मक संदेश भी प्रसारित कर रहे हैं। पत्र में लिखा गया है कि मिश्रा की यह हरकतें केवल सोशल मीडिया पर सरकार और पार्टी की छवि खराब करने की साज़िश बन चुकी हैं।
जिला मंत्री इंद्र मिश्रा को चार दिन के भीतर भाजपा जिला कार्यालय कटनी में उपस्थित होकर लिखित जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय पर स्पष्टीकरण न मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ आगे की कड़ी कार्रवाई की बात भी साफ कर दी गई है।
सूत्रों का कहना है कि इस घटनाक्रम ने मोर्चे की अंदरूनी कलह को पूरी तरह सतह पर ला दिया है। नोटिस की प्रति भाजपा प्रदेशाध्यक्ष , प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष कटनी को भी भेजी गई है।
कटनी की राजनीति में भाजपा किसान मोर्चा का यह विवाद नई गरमाहट और तकरार का संकेत दे रहा है।
क्या कहा जिला मंत्री इंद्रा मिश्रा ने -
मुझे पत्र प्राप्त हुआ है, जिलाध्यक्ष जी को गलत जानकारियां जी जा रही है मेरे द्वारा इस तरह का कोई कृत्य नही किया गया, जिससे पार्टी की छवि धुमिल हो, अगर नोटिश जारी कर जबाब मांगा गया है तो में मर्यादा में रहकर अपनी सफाई जरूर दूंगा ।


भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा संगठन है अच्छा ही निर्णय लेंगें सभी को अनुशासन व मर्यादाओं में रहना होगा।
जवाब देंहटाएं