मंगलवार, 9 सितंबर 2025

वायरल तस्वीर व msg फर्जी, कटनी पुलिस ने किया खंडन

कटनी। सोशल मीडिया पर बीते दिन एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि कटनी पुलिस ने शहरवासियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने इस वायरल तस्वीर की जाँच कर साफ किया है कि यह पूर्णतः फर्जी (fake) है।

कटनी पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कोई एडवाइजरी उनके द्वारा जारी नहीं की गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।

पुलिस ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार गश्त की जा रही है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। नागरिकों से कहा गया है कि वे केवल पुलिस की आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें और फर्जी संदेशों को फैलाने से बचें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें