बुधवार, 10 सितंबर 2025

सोशल मीडिया पर फैली अफवाह के बाद पुलिस की सघन रात्रि गश्त

कटनी। सोशल मीडिया पर लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सक्रिय होने संबंधी फर्जी समाचार प्रसारित होने के बाद कटनी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने शहर में रातभर सघन गश्त कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीमों ने मुख्य मार्गों, बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की। इस दौरान रात्रि में घूम रहे लगभग 350 संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई और उन्हें सख्त हिदायतें दी गईं। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई और आमजन से संवाद स्थापित कर अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गई।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक समाचार पर विश्वास न करें और ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम अथवा नज़दीकी थाने को सूचित करें।

कटनी पुलिस ने स्पष्ट किया कि शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग और सक्रिय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें