कटनी। शहर में चाकूबाजी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के नदीपार इलाके में फिर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात हमलावरों ने युवक की गर्दन पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान दीपक साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद के चलते हमलावरों ने दीपक पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गले पर वार लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की मदद से दीपक को शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल परिजनों ने उसका इलाज कटनी के निजी अस्पताल में शुरू कराया है। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
शहर में बढ़ रहा खौफ
लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं ने शहरवासियों में दहशत और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है।
हमलावरों की तलाश जारी
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें