कटनी। बरही क्षेत्र में तेंदुआ की सक्रियता ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। बीते दिनों अलसुबह तेंदुआ द्वारा एक बछड़े का शिकार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों में भय का माहौल और गहरा गया है।
जानकारी के अनुसार तेंदुआ अब तैबल नगर, हीरापुर और रघुरा नाला क्षेत्र तक सक्रिय हो चुका है और लगातार मवेशियों को शिकार बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। खेत-खलिहान सुनसान हो रहे हैं और लोग अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधकर रख रहे हैं।
ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरे में बकरा बांधकर रखा है। योजना के तहत जैसे ही तेंदुआ शिकार की नीयत से पिंजरे में दाखिल होगा, उसे सुरक्षित रूप से कैद कर लिया जाएगा।
बरही रेंज के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय मवेशियों को खुले में न छोड़ें और सतर्क रहें। उन्होंने बताया कि बीते एक सप्ताह से तेंदुआ कई मवेशियों का शिकार कर चुका है।
इस बीच गांव-गांव में मुनादी कर लोगों को सावधान रहने की सूचना दी जा रही है। अब सबकी निगाहें वन विभाग की कार्यवाही पर टिकी हैं कि आखिर कब तेंदुआ पिंजरे में कैद होगा और ग्रामीणों को राहत की सांस मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें