गुरुवार, 11 सितंबर 2025

कटनी में नशे का साम्राज्य, पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से फल-फूल रहा कारोबार – ‘इंडिया विद कांग्रेस’ का सरकार पर तीखा हमला

कटनी। शहर में नशे का कारोबार खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा है। सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक नशे का जहर आसानी से बिक रहा है, और पुलिस-प्रशासन खामोश बैठा तमाशा देख रहा है। हालात यह हैं कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और भाजपा सरकार की सरपरस्ती में यह धंधा तेजी से पनप रहा है।

इंडिया विद कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मंगल सिंह ने इस पर तीखा हमला बोला और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, “भाजपा सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से ही नशे का यह गंदा कारोबार फल-फूल रहा है। वरना पुलिस चाह ले तो 24 घंटे में नशे का जाल तोड़ सकती है। लेकिन हकीकत यह है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाती है और नशा बेचने वालों को संरक्षण दिया जाता है।”

उन्होंने कहा कि कटनी में लगातार चोरी, लूट और गंभीर अपराध बढ़ रहे हैं, जिनकी जड़ में नशा है। युवा वर्ग और नाबालिग बच्चे नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य बरबाद कर रहे हैं, जबकि सरकार और पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं—

1. रात 10 बजे के बाद अवैध कारोबार और संदिग्ध दुकानों पर तत्काल ताला लगे।

2. 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को किसी भी रूप में नशा बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

3. मेडिकल स्टोर से बिकने वाली दवाइयों और सिरप के नाम पर चल रहे नशे के धंधे पर तुरंत रोक लगाई जाए।

4. शहरभर में लगातार छापामारी कर नशा माफियाओं को जेल भेजा जाए।

5. जनजागरूकता अभियान चलाकर नशामुक्ति का सशक्त संदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें