कटनी। थाना एनकेजे क्षेत्र इन दिनों अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। चोरी, डकैती, आगजनी और चाकूबाजी जैसी घटनाओं ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग रातभर जागकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं। पूरे क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
नागरिकों ने बढ़ते अपराधों से आक्रोशित होकर थाना प्रभारी एनकेजे को ज्ञापन सौंपा। लोगों का साफ कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ज्ञापन में रात्रिकालीन गश्त तेज करने, बदमाशों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट मनोज गुप्ता (पूर्व पार्षद), कैलाश मिश्रा एडवोकेट, कमल पांडेय, आफताब अहमद, विनीत जायसवाल, मार्तण्ड सिंह राजपूत, विवेक विरहा, नारायण प्रसाद समदरिया, दयाराम सिहोटे, प्रेमनारायण पठारिया, सोहन लाल मिश्रा, शिवप्रताप सिंह, ओंकार विश्वकर्मा, राजेश शान भाई, बल्लू तिवारी, विजय बक्सरे, चेतन कुशवाहा, शशांक बल्लभदास, जितेंद्र जैन, हेमलता शर्मा, संदीप रजक, विकास सिंह राजपूत, विजय चौधरी, भुवन बहादुर गुरुंग, जी.पी. विश्वकर्मा, आबिद किदवई, अशोक पटेल, मोहम्मद जमील, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, एस.पी. विश्वकर्मा, दीपक चढ़ार, मानव लखेरा, दिनेश पुरोहित, रोशन गुप्ता, सोनू साहू, राजेश साहू, गोपाल अग्रवाल, कृष्णकांत तिवारी, डी.डी. प्यासी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि अपराध पर तत्काल रोकथाम नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें