कटनी। कभी शांति और सौहार्द्र के लिए पहचाने जाने वाले कटनी जिले में इन दिनों अपराध और अफवाहों का साया गहराता जा रहा है। चाकूबाजी, चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी से आमजन दहशत में हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सोशल मीडिया पर लुटेरों के नाम से वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज ने शहरवासियों को हिंसा की राह पर धकेल दिया है।
रहवासी हर अनजान महिला-पुरुष को लुटेरा समझकर बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। बीते दिनों कई निर्दोष लोग भी इस अफवाह की भेंट चढ़कर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। शहर का माहौल तनावपूर्ण है और लोग घर से निकलने में भी भय महसूस कर रहे हैं। यह स्थिति साफ इशारा करती है कि अपराधियों ने प्रशासनिक ढिलाई का फायदा उठाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
शहर की इस बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन जागरूकता अभियान चलाकर जनता को अफवाहों के खिलाफ सचेत करे और लोगों से अपील करे कि कानून को अपने हाथ में न लें।
ज्ञापन में साफ कहा गया है कि यदि हालात पर काबू न पाया गया तो कटनी की पहचान और अमन-चैन दोनों खतरे में पड़ जाएंगे। अधिवक्ताओं ने दो टूक कहा कि उनका उद्देश्य जिले में शांति, सुरक्षा और सुशासन की स्थापना करना है ताकि हर नागरिक निडर होकर जीवनयापन कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें