सोमवार, 29 सितंबर 2025

नवरात्र की सप्तमी पर धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए पूर्वमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक , मां जालपा से लिया आशीर्वाद, गरबा प्रतिभागियों को किया सम्मानित

कटनी। शारदीय नवरात्र पर्व की सप्तमी पर पूर्वमंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई।

श्री पाठक ने सर्वप्रथम शहर की प्रसिद्ध मां जालपा मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात वे सुभाष चौक में आयोजित सुप्रसिद्ध देवी गीत एवं भजन गायक मनीष अग्रवाल के देवी जागरण में शामिल हुए। यहां पर बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित हो रहे भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मैच का आनंद भी श्रद्धालुओं के साथ लिया।

सुभाष चौक के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद विधायक पाठक साधूराम स्कूल परिसर में दैनिक भास्कर तथा राहुल बाग में दैनिक स्वतंत्रमत द्वारा आयोजित रास-गरबा कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

पूरे दिन भर नवरात्र की सप्तमी पर संजय सत्येन्द्र पाठक के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और उनके समर्थक शामिल रहे, जिससे धार्मिक आयोजनों में उल्लास का वातावरण बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें