सोमवार, 29 सितंबर 2025

गरिमापूर्ण होगा कटनी का दशहरा चल समारोह , दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से शाम 7 बजे आरंभ होगा जुलूस

कटनी। कटनी का दशहरा चल समारोह इस वर्ष 1 अक्टूबर 2025 को गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं और आस्था के अनुरूप भव्यता के साथ मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में कटनी दशहरा महोत्सव समिति (रजि.) लगातार प्रयासरत है।

शहर के दक्षिणमुखी प्रभु हनुमान मंदिर में आरती उपरांत शाम ठीक 7 बजे दशहरा चल जुलूस प्रारंभ होगा।

समितियों को मिलेगा सम्मान

आयोजन को भव्य और गरिमामय बनाने के उद्देश्य से समिति द्वारा विभिन्न दुर्गोत्सव समितियों का मूल्यांकन किया जाएगा।
निर्धारित मानकों के आधार पर पांच समितियों को “उत्कृष्ट सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा।

समितियों के लिए मुख्य बिंदु

जुलूस में शामिल होने वाली दुर्गोत्सव समितियों से अपील की गई है कि वे इन बातों का विशेष ध्यान रखें –

  1. प्रतिमा की सुंदरता व भव्यता – आकर्षक एवं सांस्कृतिक स्वरूप प्रदर्शित करने वाली प्रतिमाएं।
  2. चलित झांकी – विषयानुकूल एवं प्रेरक झांकी का समावेश।
  3. लाइट व ध्वनि की मर्यादा – शालीनता एवं मर्यादा का पालन।
  4. नवाचार – शोभा बढ़ाने हेतु कोई प्रेरणादायक नवीनता।
  5. भक्तिमय वातावरण – पूरे जुलूस में श्रद्धा और अनुशासन।

पूरे शहर में होगा स्वागत

जुलूस में सम्मिलित प्रत्येक प्रतिमा का शहरभर में विभिन्न मंचों से स्वागत और सम्मान किया जाएगा।

समिति की अपील

महोत्सव समिति ने सभी श्रद्धालु नागरिकों, कलाकारों और आयोजकों से अनुरोध किया है कि वे अनुशासित, मर्यादित और भव्य दशहरा चल जुलूस के माध्यम से नगर की सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त बनाने में योगदान दें।

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें