कटनी। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह में शारदीय नवरात्र पर्व इस वर्ष भी श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। क्षेत्र के बर्मन मोहल्ला स्थित आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर में नौ दिनों तक नौ देवियों का विशेष, आकर्षक और मनोहारी श्रृंगार मंदिर के पंडा पूरन बर्मन द्वारा किया जा रहा है।
वहीं, छपरवाह बस्ती स्थित मां मनोदेवी मंदिर में विराजमान मां मनोकामना देवी का भी प्रतिदिन अद्भुत श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की जा रही है। सुबह भोर होते ही जल चढ़ाने की परंपरा शुरू हो जाती है, जो दोपहर तक जारी रहती है। महिलाएं मंदिरों में विशेष रूप से माता की आराधना कर क्षेत्र में भक्ति का वातावरण निर्मित कर रही हैं।
इसके साथ ही शुक्ला मोहल्ला, विश्वकर्मा मोहल्ला, शिवधाम कॉलोनी और बर्मन मोहल्ला के दुर्गा पंडाल भी विद्युत साज-सज्जा से जगमगा उठे हैं। इन पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की आकर्षक व मनोहारी प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को आस्था में डुबो रही हैं।
प्रतिदिन संध्या आरती के समय मां के जयकारों से वातावरण गूंज उठता है। भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों और पंडालों में उमड़ रही है, जिससे पूरा क्षेत्र देवी भक्ति और सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें