कटनी। नगर निगम कटनी को नई आयुक्त मिल गई हैं। गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा 2018 बैच की अधिकारी श्रीमती तपस्या परिहार ने नगर निगम कार्यालय पहुँचकर अपने पद का कार्यभार संभाला।पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती परिहार ने निगम कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने प्राथमिकता के साथ नगर निगम के दायित्वों को ईमानदारी और पारदर्शिता से निभाने का आश्वासन दिया।
नवागत निगमायुक्त तपस्या परिहार मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे प्रशासन विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उल्लेखनीय कार्य कर चुकी हैं। कटनी में पदस्थापना के बाद नगरवासियों को उनसे विकास कार्यों और नगरीय सेवाओं में सुधार की उम्मीद है।
पदभार ग्रहण अवसर पर पूर्व निगमायुक्त नीलेश दुबे, उपायुक्त शैलेश गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री आदेश जैन, अनिल जायसवाल, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल, सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक, स्टेनो आयुक्त आलोक तिवारी, प्रभारी ई-गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें